पाक में पुलिस और फौज आमने-सामने : आईजी को किडनैप कर नवाज के दामाद के खिलाफ जबरन एफआईआर लिखवाने का आरोप

Share and Enjoy !

Shares

पाक में पुलिस और फौज आमनेसामनेआईजी को किडनैप कर नवाज के दामाद के खिलाफ जबरन एफआईआर लिखवाने का आरोप

लुधियाना। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद कैप्टन सफदर पर एफआईआर लिखने को लेकर वहां की फौज पुलिस के बीच खींचतान बढ़ गई है। आरोप है कि फौज ने पुलिस के आईजी को किडनैप कर जबरन एफआईआर दर्ज कराई है। मीडिया में छपी रिपोट्र्स के मुताबिक कैप्टन सफदर की दो दिन पहले कराची के एक होटल से दरवाजा तोडक़र गिरफ्तार किया गया था, जहां वे अपनी पत्नी मरियम के साथ ठहरे हुए थे। उनकी गिरफ्तारी फौज और रेंजर्स ने की थी। इससे सिंध प्रांत की पुलिस बेहद नाराज है। आईजी समेत तमाम आला अधिकारियों ने छुट्टी पर जाने का ऐलान कर दिया। बाद में आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने फौरन मामले की जांच के आदेश दिए। आईजी से बातचीत की। इसके बाद पुलिस अफसरों ने छुट्टी पर जाने का फैसला 10 दिन टाल दिया। नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल) के प्रवक्ता और सिंध के पूर्व गवर्नर मोहम्मद जुबैर ने कहाफौज ने आईजीपी को किडनैप करके कैप्टन सफदर के खिलाफ जबरन एफआईआर लिखने को मजबूर किया गया।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *