दहेज मामले में चालान पेश करने के लिए मांगे थे पैसे
लुधियाना (राजकुमार साथी)। विजिलेंस ने दहेज मामले में चालान पेश करने के लिए पांच हजार रुपए रिश्वत लेते एएसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लडक़ी पक्ष वालों ने विजिलेंस को शिकायत देकर बताया था कि दहेज के मामले में चल रही जांच का चालान पेश करने के लिए एएसआई कुलविंदर सिंह ने उनसे पांच हजार रुपए रिश्वत मांगे है। विजिलेंस ने पांच हजार के नोटों पर रंग लगाकर दिए। जब एएसआई कुलविंदर ने उक्त पैसे ले लिए तो ट्रैप लगाकर बैठी विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसका मोबाइल भी कब्जे में ले लिया गया है। विजिलेंस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।