लुधियाना (देव सहगल/गगन अरोड़ा)। मात्र पांच हजार रुपए के लालच में झारखंड से एक किलो अफीम लाने वाले व्यक्ति को रेलवे की सीआईए टीम ने दबोच लिया। उसके खिलाफ केस दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है। जीआरपी सीआईए टीम के इंचार्ज पलविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रुटीन चेकिंग कर रही थी। टीम के देख एक व्यक्ति ने वहां से भागने की कोशिश की। टीम को शक हुआ तो उसे रोककर उसके सामान की तालाशी ली। इस दौरान उसके सामान से एक किलो अफीम बरामद हुई। इसकी सूचना तत्ताल उच्चाधिकारियों को दी गई और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पलविंदर सिंह के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान झारखंड के जिला पलामू निवासी छोटू कुमार रवि के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान छोटू ने बताया कि वह मजदूरी का करता है और पंजाब में भी मजदूरी करने ही आया था। रास्ते में उसे एक व्यक्ति ने एक पैकेट दिया, जिसे लुधियाना पहुंचाने के बदले में पांच हजार रुपए दिए गए थे। वह पैकेट लुधियाना में ही किसी को देना था। पलविंदर सिंह के मुताबिक आरोपी को कोर्ट में पेशकर रिमांड लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है।