लुधियाना (दीपक साथी)। कुस्मही रेलवे स्टेशन और गोरखपुर के बीच में इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने के कारण यहां से गुजरने वाली 39 ट्रेनों को टेंपरेरी तौर पर रद कर दिया गया है। इनमें से 16 ट्रेनें फिरोजपुर डिवीजन की हैं। इसी मंडल की दो ट्रेनों का रूट बदला गया है। 5 सितंबर तक निम्न लिखित ट्रेनों को टेंपरेरी तौर पर कैंसिल किया गया है।
- 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस 1 सितंबर को रद्द रहेगी
- 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 3 सितंबर को रद्द रहेगी
- 15651 गोवाहटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 4 सितंबर को रद्द रहेगी
- 15652 जम्मूतवी-गोवाहटी एक्सप्रेस 6 सितंबर को रद्द रहेगी
- 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 30 अगस्त से 5 सितंबर को रद्द रहेगी
- 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 30 अगस्त से 5 सितंबर को रद्द रहेगी
- 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 3 सितंबर को रद्द रहेगी
- 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 4 सितंबर को रद्द रहेगी
- 15651 गोवाहटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 4 सितंबर को रद्द रहेगी
- 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 31 अगस्त, 1 सितंबर, 3 व 5 सितंबर को रद्द रहेगी
- 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 2, 4 व 6 सितंबर को रद्द रहेगी
- 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 2 व 4 सितंबर को रद्द रहेगी
- 14648 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 3 व 5 सितंबर को रद्द रहेगी
- 04653 जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस 1 सितंबर को रद्द रहेगी
- 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस 2 सितंबर को रद्द रहेगी
- 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल एक्सप्रेस 4 सितंबर को रद्द रहेगी
इन ट्रेनों का बदला गया है रूट
- 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 30 अगस्त से 5 सितंबर तक बदले रूट से चलेगी
- 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस 30 अगस्त से 5 सितंबर तक बदले रूट से चलेगी