10 बैंकों से 1530 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी
लुधियाना (राजकुमार साथी)। शहर के कारोबारी नीरज सलूजा को धोखाधड़ी मामले में शनिवार को मोहाली सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां सीबीआई ने उनका पांच दिन का रिमांड हासिल किया गया है। बता दें कि सलूजा पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया समेत 10 बैंकों से 1530 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है। इस मामले में उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के असिस्टेंट मैनेजर विनोद कुमावर मलिक ने इस संबंधी शिकायत 29 जुलाई 2020 को की गई थी। इसमें उन्होंने बताया कि सराभा नगर के रहने वाले नीरज सलूजा और उनके अन्य रिश्तेदारों एसईएल सेल्ल नाम से कंपनी बनाई थी। उधर, सरकारी पक्ष ने अदालत में कहा कि आरोपी ने बैंकों से जो पैसा लिया गया है, उसे विभिन्न प्रॉपर्टी में निवेश कर दिया। इसे लेकर पूछताछ की जानी है। कंपनी ने कई राज्यों में निवेश किया है, जिसमें फर्जी दस्तावेजों का भी इस्तेमाल किया है। यह दस्तावेज किसने तैयार करवाए और इसमें कौन–कौन शामिल हैं। पैसा दूसरे राज्यों में कहां निवेश हुआ, इसकी जानकारी जुटानी है। सलूजा को शुक्रवार को दिल्ली स्थित उनके दफ्तर से दो साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया था।