पांचवीं की छात्रा से पांच लडक़ों ने किया गैंगरेप
घर से उठाकर ले गए थे बच्ची को, रातभर करते रहे गैंगरेप
परिजनों ने आरोपियों को घायल किया तो हुआ मामले का खुलासा
गुमला। झारखंड के गुमला में पांचवीं कक्षा में पढऩे वाली बच्ची के साथ पांच लडक़ों ने रात भर गैंगरेप किया। वे उसे घर से उठाकर सुनसान जगह ले गए थे।
लडक़ी ने परिजनों को यह बात बताई तो परिवार के लोगों ने दो आरोपी युवकों पर हमला करके उनके हाथ–पैर काटने की कोशिश की। इसके बाद ही घटना का खुलासा हुआ। घटना शनिवार देर रात की है। रविवार को मामले को दबाने की कोशिश की गई। दोनों घायल आरोपी अस्पताल में दाखिल हुए तो वारदात का पता लगा। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद गांव में एक पंचायत हुई थी, जिसमें आरोपियों न पीडि़त परिवार पर दवाब बनाया कि वे इस मामले में केस दर्ज न कराएं। उन्हें धमकी भी दी गई कि वे लडक़ी को जान से मार देंगे और उनके घर को आग लगा देंगे। बताया जा रहा है कि पीडि़त और आरोपी अलग–अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। घटना के बाद दोनों समुदायों में तनाव का महौल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गांव में कैंप लगा लिया है।