हरियाणा न्यूज: जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है। तीनों राज्यों में हो रही जोरदार बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों का तापमान गिर चुका है। बर्फबारी के चलते उत्तराखंड़ में चंबा, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के 12 में से 8 ज़िले बर्फबारी की जद में आ चुके हैं।
शिमला, कुल्लू, मनाली, कुफरी, कांगड़ा, मंडी समेत तमाम पर्यटन स्थल बर्फ से पटे हुए हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर भी पूरी तरह बर्फ की आगोश में है। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर इतनी बर्फ है कि सड़के दिखाई नहीं दे रहीं और कई जगहों पर रास्ता बंद हो चुका है और मशीनों से बर्फ हटाने का काम जारी है।