पहले पत्नी को गला घोंटकर मार दिया, फिर टंकी से कूदकर मर गया
कपूरथला। सारी दुनिया जहां भगवान राम की अयोध्या वापसी से जुड़े त्योहार दीपावली को मनाने में जुटे हैं, वहीं कपूरथला में एक दर्दनाक घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई। जलोखाना इलाके में 38 साल के टैक्सी चालक राजकुमार उर्फ राजू ने अपनी पत्नी प्रिया की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह खुद भी अमृतसर रोड स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया और जैसे ही नीचे लोग व पुलिस जमा हुई, उसने कूदकर अपनी जान दे दी।
उसके टंकी पर चढ़ा होने की सूचना मिलते ही डीएसपी सुरिंदर सिंह और सिटी थाना के एसएचओ दीपक शर्मा मौके पर पहुंचे थे और उसे नीचे उतारने की कोशिश करने लगे। मगर गिरफ्तारी के डर से उसने टंकी से छलांग लगा दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।