पहली बार पंजाब में निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी भाजपा
अकाली दल से 24 साल पुराना नाता टूटने के बाद पार्टी ने किया ऐलान, नवंबर में ही हो जाएगा उम्मीदवारों का ऐलान
लुधियाना। खेती बिलों पर आई खटास के कारण अकाली दल बादल और भाजपा का 24 साल पुराना गठबंधन का नाता टूट गया। अब भाजपा ने अकेले अपने दम पर ही पंजाब की सभी 126 स्थानीय निकायों पर चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। इसके लिए नवंबर महीने में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। जालंधर में हुई पंजाब भाजपा की मीटिंग के दौरान भी इसी मुद्दे पर मंथन किया गया। मीटिंग में कहा गया कि सरकार भले ही लोकल बॉडी के चुनाव की घोषणा जब चाहे करे, लेकिन नवंबर महीने में भाजपा अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी। निकाय चुनाव की परीक्षा के पास होने के बाद भाजपा 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी शुरू करेगी। गठबंधन के दौरान भाजपा को 117 में से सिर्फ 23 सीटें ही मिलती थीं, लेकिन अब उसे 117 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार खड़े करने हैं।