पवनदीप बने लिप के सेंट्रल हलका इंचार्ज
लुधियाना (राजकुमार साथी)। लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस ने पवनदीप सिंह को विधानसभा हलका सेंट्रल का इंचार्ज नियुक्त किया है। इसके बाद अकालगढ़ मार्केट के दुकानदारों ने परमजीत सिंह पम्मा की अगवाई में पवनदीप को सिरोपा पहना कर सम्मानित किया। इस मौके बैंस ने कहा कि लोक इंसाफ पार्टी केंद्र सरकार के खेती कानूनों के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा में लाए गए तीनों कानून भी राज्यपाल के हस्ताक्षरों के बिना अधूरे हैं। पवनदीप सिंह मदान ने पार्टी हाईकमान व दुकानदारों का धन्यवाद किया। मनिंदरपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, रमन कुमार, कमलजीत सिंह सेठी, हनी, परविंदर सिंह बग्गा, गुरिंदर सिंह एमपी व सर्बजीत सिंह जनकपुरी भी मौजूद रहे।