मलेरकोटला रोड पर नहर की पुलिया के पास फेंकी थी लाश
लुधियाना (राजकुमार साथी)। साहनेवाल के गांव टिब्बा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का मर्डर करने के बाद उसके किडनैप की झूठी कहानी फैला दी। शक होने पर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ ती तो हकीकत सामने आ गई। आरोपी जयदेव जाटव ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी अजयपाल कौर का किसी के साथ अफेयर चल रहा है। इसी कारण उसने उसकी हत्या कर दी और शव मलेरकोटला रोड पर नहर की पुलिया के पास फेंक दिया। पुलिस से बचने के लिए ही उसने बदमाशों द्वारा पत्नी का किडनैप करने की कहानी बनाई। जिसमें उसने कहा कि वह अपनी पत्नी अजयपाल कौर के साथ हिमाचल में माता चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन करने के लिए बाइक से जा रहे थे। जब वे कोहाड़ा के पास पहुंचे तो बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और उसकी पत्नी को कार में डालकर ले गए। जयदेव के बार-बार बयान बदलने के कारण पुलिस को शक हुआ तो उससे सख्ती से पूछताछ की। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।