लुधियाना (राजकुमार साथी)। शराब में धुत्त पति ने पहले पत्नि के साथ झगड़ा किया और फिर बच्चों व पत्नि को कमरे से बाहर निकालकर पड़ोसियों व पुलिस के सामने ही कमरे में आग लगा ली। जिससे अंदर रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और इससे 5 लोग घायल हो गए। थ्रीके के पास देव चौक में रहने वाली कंचन ने बताया कि उसका पति सुशील कुमार शराब पीने का आदी है। वह अकसर शराब पीकर उससे झगड़ा व मारपीट करता रहता है। पिछले दो दिन से वह काम पर नहीं गया था। रात के समय उसने बहुत शराब पी रखी थी और वह उससे झगड़ा कर रहा था। इसी बीच सुशील ने उसे व बच्चों को कमरे से बाहर निकालकर अंदर से कुंडी लगा ली और खुद को आग लगाने की धमकियां देने लगा। इसके चलते कंचन ने शोर मचाकर पड़ोसियों को इकट्ठा कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी ने सुशील से दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। लेकिन उसने खुद को आग लगा ली और इससे अंदर रखा सिलेंडर फट गया। घटना में सुशील, उसके दो पड़ोसी व दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। प्रदीप व गुलशन नामक दोनों पड़ोसियों को रघुनाथ अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
फ्रिज का कांप्रेशर फटने से 4 घायल
गिल रोड पर गोबिंदपुरी इलाके में चाय की दुकान में सिलेंडर लीक करने से लगी आग के कारण फ्रिज का कांप्रेशर फट गया। जिससे पास रहने वाले चार लोग घायल हो गए। घटना के समय दुकान का मालिक चाय देने के लिए गया हुआ था। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया गया है।