पति मलेशिया में है, इश्क में अंधी जेठानी ने कर दी देवरानी की हत्या
देवरानी को लग गई थी जेठानी के अवैध संबंधों की जानकारी, बेइज्जती होने के डर से कर दी हत्या
अमृतसर (सुरेंद्र कुमार)। जिले के गांव मान में इश्क में अंधी जेठानी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर देवरानी की हत्या कर दी। इसके बाद शव को खुर्द–बुर्द करने के लिए घर में रखकर आग लगा दी। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी गौरव तूर ने बताया कि शनिवार शाम मान गांव के पलविदर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी हरविदर कौर अपनी जेठानी राजविंदर कौर से मिलने उसके घर गई थी। शाम तक जब वह नहीं लौटी तो वह भाभी राजविदर के घर पहुंचा। वहां एक कमरे में उसकी पत्नी का शव जल रहा था। एसपी ने बताया कि जांच में सामने आया कि राजविदर कौर का पति प्रताप सिंह एक साल से मलेशिया में रह रहा है।
इस बीच अजायब वाली गांव का मंदीप सिंह का राजविदर कौर के घर आना–जाना शुरू हो गया था। दोनों में प्रेम संबंध बनने लगे। इसका पता हरविंदर कौर को लगा तो उसने जेठानी को परिवार की इज्जत का हवाला देकर समझाना चाहा। राजविंदर को शक था कि हरविंदर यह बात परिवार को बता देगी। इस कारण उसने अपने प्रेमी मंदीप के साथ योजना बनाकर बहाने से हरविंदर को अपने घर बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे घर में ही आग लगाकर फरार हो गए। फरार होने से पहले आरोपियों ने खुद ही हरविदर के नाम से सुसाइड नोट लिखकर घटनास्थल पर रख दिया।