पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, नाबालिग है एक आरोपी
बस्ती (अमर ज्वाला ब्यूरो)। रुधौली थानाक्षेत्र के एक गांव में पड़ोस में रहने वाले दो युवकों ने उनके घर आकर पति को शराब पिलाकर टल्ली कर दिया और जब वह नशे में बेहोश हो गया तो उसकी पत्नी के साथ दोनों ने बारी-बारी गैंगरेप किया। मरने से पहले दोनों ने वीडियो बनाकर बेटे को फोन पकड़ा दिया और जहर निगल लिया। दोनों को गोरखपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने केस दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। महिला के देवर की ओर से दर्ज कराई शिकायत में बताया गया कि उनके भाई को पड़ोस मेंं रहने वाला त्रिलोकी अपने नाबालिग दोस्त के साथ उसके भाई के घर गए और उसके भाई को जमकर शराब पिलाई। उसके अचेत होने के बाद दोनों ने उसकी भाभी के साथ बारी-बारी गैंगरेप किया। मरने से पहले भाभी ने अपने बड़े बेटे को फोन देकर वीडियो बनाने को कहा और उसमें पूरी घटना की जानकारी दी। भाभी ने अपने बेटे से कहा कि यह फोन पुलिस के अलावा किसी को न दे।
शिकायत मिलते ही फॉरेसिंक टीम घटनास्थल पर गई और वहां से सबूत इकट्ठा किया। एसपी गोपाल चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि दंपत्ति के जहर खाने की सूचना मिली थी। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।