पंजाब में सारे चुनाव लड़ेगी ‘इंसानित लोक विकास पार्टी’
पार्टी लांचिंग के साथ ही संस्थापक प्रधान अनिल गोयल ने जारी किया पार्टी का चुनावी घोषणापत्र
गरीबों को मुफ्त मेडिकल सुविधा, फ्री साइकल और पंक्चर लगाने की सुविधा देने का वादा, पंजाब को कैंसर मुक्त करने के लिए खोले जाएंगे विश्व स्तरीय अस्पताल
लुधियाना (राजकुमार साथी)। रविवार को पंजाब के लिए ‘इंसानियत लोक विकास पार्टी’ (आईएलवीपी) के नाम से नई राजनीतिक पार्टी लांच की गई। पार्टी लांच करने के साथ ही संस्थापक प्रधान अनिल गोयल ने कहा कि वे पंजाब में होने वाले सभी चुनावों में अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए गरीबों के लिए फ्री मेडिकल सुविधा और उन्हें फ्री साइकल देने के साथ–साथ पंक्चर की फ्री सुविधा देने का वादा भी किया। इसके लिए मजदूर बाहूल्य इलाकों में पंक्चर की दुकानें खोली जाएंगी, जहां साइकलों के पंक्चर मुफ्त लगाए जाएंगे। उन्होंने पंजाब को कैंसर मुक्त करने के लिए विश्व स्तरीय सरकारी अस्पताल भी खोलने का वादा किया। गोयल ने कहा कि वे खुद जमीन से जुड़े हुए हैं। उन्हें गरीबों की हर समस्या की जानकारी है। इसी कारण उन्होंने पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में गरीबों के लिए ही ज्यादा सुविधाएं देने की बात रखी है। समाज को क्राइम फ्री करने के साथ–साथ हम दो हमारे दो का फॉर्मूला लागू कराया जाएगा। ताकि लगातार बढ़ती आबादी पर काबू पाया जा सके।
महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा। हर नागरिक के लिए ‘अपना घर योजना’ के तहत सस्ती ब्याज दरों पर होम लोन मुहैया कराया जाएगा और रजिस्ट्री की फीस कम करके सिर्फ 5 फीसदी की जाएगी। इंडस्ट्री को विकसित करने के लिए 5 रुपए यूनिट की दर से बिजली दी जाएगी। किसानी की जरूरत की सारी चीजें आधी कीमत पर मुहैया होंगी। पंजाब में मेट्रो रेल का सपना साकार होगा और सभी संतों व स्वतंत्रता सेनानियों की याद में दिल्ली की ‘अमर जवान ज्योति’ की तर्ज पर पंजाब में ‘दिव्य ज्योति स्मारक’ बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने अकाली, भाजपा व कांग्रेस सभी की सरकार बनाकर देख ली है, मगर किसी ने भी पंजाब को विकास की राह पर लाने की कोशिश नहीं की। इंसानियत लोक विकास पार्टी पंजाब को नई उंचाइयों तक पहुंचाने के लिए काम करेगी और इसका ‘खुशहाल पंजाब’ का रुतबा बरकरार कराएगी।