पंजाब निर्माण फंड घोटाला : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता परमिंदर मेहता के भतीजे के नाम पर 12 हजार का चेक जारी

Share and Enjoy !

Shares

भाजपा नेता ने की इस फंड के तहत जारी किए सभी चेकों की जांच करने की मांग, करोड़ों का घपला सकता है सामने : सरीन

लुधियाना (राजकुमार साथी) विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब निर्माण फंड के नाम पर नेताओं के चहेतों को बांटे गए चेकों में करोड़ों रुपए का घोटाला होने की आशंका जताई जा रही है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता परमिंदर मेहता के भतीजे तीक्ष्ण मेहता के नाम पर फर्जी तरीके से 12 हजार रुपए का चेक जारी किया गया, जो किसी दूसरे तीक्ष्ण को दे दिया गया। भाजपा नेता अनिल सरीन ने पंजाब निर्माण फंड के नाम पर हुए इस घपले की बरीकी से जांच करने की मांग की है। नगर निगम की ओर से आए फोन में तीक्ष्ण मेहता से पूछा गया कि पंजाब निर्माण फंड से उन्हें मिले 12 हजार रुपए का उपयोग उन्होंने किस काम के लिए किया है? इस फोन से यह खुलासा हुआ कि तीक्ष्ण मेहता के नाम से उनके मोहल्ला गली रूपा मिस्त्री की जगह मोहल्ला गुलचमन गली लिखकर किसी ने फर्जी तौर पर 12 हजार रुपए लिए हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता परमिंदर मेहता ने इस मामले की विजिलेंस जांच कराने की मांग की है। ताकि सच्चाई सामने सके और इस घोटाले में शामिल लोगों के चेहरों से नकाब हट सके। बताते चलें कि योजना विभाग ने 18 मई 2021 को एक नोटिफिकेशन जारी करके एससी, बीसी ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लोगों को 10 हजार से लेकर 35 हजार रुपए की सहायता राशि जारी करने को कहा था। इस राशि को घर की मरम्मत कराने के लिए इस्तेमाल किया जाना था। विधानसभा चुनाव से पहले हर हलके में 15 करोड़ रुपए की राशि वितरित करने को दी गई थी। मगर कुछ नेताओं ने जरूरतमंदों की जगह अपने चहेतों को यह राशि बांट दी। कई घरों में तो 2 से लेकर 5-5 चेक भी दिए गए हैं। भाजपा नेता अनिल सरीन ने आरोप लगाया कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने 50-50 के हिसाब से चेक वितरित किए। यानि चेक देकर पचास फीसदी राशि कैश में वापस ली गई है। इस मामले की बरीकी से जांच होने पर करोड़ों रुपए का घोटाला सामने सकता है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *