छात्रों ने प्रोफेशर के पीटा, प्रोफेसर की तबीयत बिगड़ी
पटियाला (अमर ज्वाला ब्यूरो)। पंजाबी यूनिवर्सिटी की छात्रा की मौत के बाद कैंपस में बवाल मच गया। छात्रों ने पंजाबी विभाग के प्रोफेसर को घेरकर उसकी पिटाई कर दी। छात्रों ने पुलिस को भी कैंपस के अंदर नहीं घुसने दिया। जिसके चलते देर शाम तक माहौल गर्माया रहा।
बठिंडा की रहने वाली जशनदीप कौर यूनिवर्सिटी कैंपस से पांच साल का इंटीग्रेटेड लैंगवेज कोर्स की पढ़ाई कर रही थी। बुधवार को हॉस्टल में उसकी तबीयत बिगड़ गई तो परिजन उसे घर ले गए। छात्रों का आरोप है कि जशनदीप को अस्थमा की शिकायत थी। इसके बावजूद प्रोफेसर उसे परेशान करते थे। इसी वजह से बुधवार को उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और परिवार के लोग मजबूरी में उसे घर ले गए। छात्रों का कहना है कि प्रोफेसर कई छात्रों को जानबूझ कर परेशान करता है। इसी कारण छात्र उसे कैंपस से निकलवाने और उस पर पुलिस कार्रवाई कराने की मांग करते आ रहे हैं। पंजाबी विभाग का प्रोफेसर छात्राओं से कई तरह के बेहुदा सवाल किया करता था।
यूनिवर्सिटी के पब्लिक रिलेशन डायरेक्टर दलजीत एमी ने कहा कि छात्रा जशनदीप कौर दमे की मरीज थी। उसके परिवार वालों ने उसे हेल्थ सेंटर मं दाखिल कराया था, मगर देर रात उसकी मौत हो गई। इस मामले में प्रोफेसर पर आरोप लगाना दुर्भागयपूर्ण हैं।