पंजाबियों की पगड़ी पर हाथ डाल रही है केंद्र सरकार : सिद्धू
दिल्ली। पूर्व मंत्री नवजोत सिद्धू ने कहा कि मोदी सरकार ऐसे गलत फैसले लेकर पंजाबियों की पगड़ी पर हाथ डाल रही है, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। हर राज्य के अपने मसले होते हैं, जिन्हें सुलझाने को मुख्यमंत्री सहित बाकी नुमाइंदों का चुनाव किया जाता है, लेकिन मोदी सरकार इन चुने हुए नुमाइंदों की आवाज दबाने में लगी हुई है। केंद्र सरकार की ओर से पंजाब में रेलें रोकी जा रही हैं, सामान नहीं पहुंचने दिया जा रहा। केंद्र ने जीएसटी की तरह पंजाब की आमदन पर वार किया है।