पंचायत का फरमान : दिल्ली धरने में नहीं गए तो होगा जुर्माना
अमृतसर (सुरेंद्र कुमार)। खेती कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को मजबूत करने के लिए लगभग हर गांव के लोग अपना योगदान दे रहे हैं। इसी कड़ी में पड़ोसी जिले तरन तारन के गांव जौड़ा की पंचायत में ऐलान किया है कि जिस घर के लोग दिल्ली आंदोलन में शामिल नहीं होंगे, उन्हें डेढ़ हजार रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा। सरपंच अवतार सिंह ने बताया कि एक फरवरी को पूरे गांव की सभा बुलाकर प्रस्ताव पास किया गया है। इसके मुताबिक दिल्ली धरने में शामिल होना हर किसी के लिए जरूरी है। हर घर का एक–एक मेंबर दिल्ली जाकर धरने में शामिल होगा। जो परिवार इसे नहीं मानेगा, उसे डेढ़ हजार रुपये का जुर्माना देना होगा। अगर किसी व्यक्ति के ट्रैक्टर या किसी अन्य चीज का नुकसान होगा तो गांव के लोग फंड इकट्ठा करके उसकी मदद करेंगे।