नौकर रखने से पहले पुलिस को बताएं, वर्ना होगी कानूनी कार्रवाई
लुधियाना (राजकुमार साथी)। घर में काम के लिए नौकर रखने से पहले उसका नाम, पता व मोबाइल नंबर की जानकारी पुलिस को देनी होगी। ताकि पुलिस उसकी वेरिफिकेशन करके उसके आपराधिक रिकॉर्ड की छानबीन कर सके। शहर की बड़ी कोठियों में काम करने वाले नौकरों द्वारा घर के लोगों को बेहोश कर लूट की वारदातों को अंजाम देने की घटनाओं के बाद पुलिस ने यह फरमान जारी किया है। क्योंकि उन घटनाओं में शामिल रहे लोगों के बारे में कोठी मालिकों को ज्यादा जानकारी नहीं थी। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने कहा है कि पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में रहने वाले आम लोग, मकान मालिक, फैक्ट्री के मालिक, घरों में नौकर, ड्राइवर, चौकीदार, माली और किराएदार रखने के समय उनके पैतृक घर का पूरा पता हासिल करें और उसकी जांच करें।
यदि आप किसी को अधिकृत एजेंसियों के मार्फत अपने यहां नौकरी दे रहे हैं तो एजेंसियों से पूरी जानकारी लें। ऐसा न करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खासकर घरों में रखे जाने वाले नौकरों के मामले में मालिक अकसर लापरवाही बरतते हैं और वह लूट या चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं। कई बार जानी नुकसान भी हो जाता है।