नेपाल–भारत बॉर्डर 15 दिसंबर तक बंद
दिल्ली। कोरोना काल शुरू होते ही 22 मार्च से बंद किए गए भारत–नेपाल बॉर्डर को फिलहाल खोला नहीं जा रहा। नेपाल कैबिनेट में 16 नवंबर को बॉर्डर खोलने पर सहमति बनी थी, लेकिन वीरवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में कोरोना का सेकेंड फेज शुरू होने के कारण भारत–नेपाल बॉर्डर को 15 दिसंबर तक बंद ही रखने का फैसला लिया गया। नेपाल में प्रवेश करने वाली इंटरनेशनल उड़ानें भी 15 दिसंबर तक बंद रहेंगी।
मीडिया रिपोट्र्स में नेपाल सरकार के प्रवक्ता और संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पर्वत गुरुंग ने इसका ऐलान करते हुआ कहा कि अभी भी कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है। इसलिए एक माह के लिए नेपाल प्रवेश पर रोक है। नेपाली नागरिक नेपाल आने के लिए सरकार के निर्देशित स्थान से प्रवेश कर सकेंगे।