नीतीश ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 7वीं बार बनेंगे सीएम
सुशील मोदी को डिप्टी सीएम की बजाय राज्यसभा में भेजने की तैयारी
दिल्ली। एनडीए की मीटिंग के बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता नीतीश कुमार ने बिहार में सरकार बनाने का दावा राज्यपाल फागू चौहान के सामने पेश कर दिया। सोमवार को वे राजभवन में शाम 4 बजे 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ऑब्जर्वर राजनाथ सिंह और बिहार चुनाव के भाजपा प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस और बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में यह मीटिंग संपन्न हुई। भाजपा के तारकिशोर प्रसाद को बिहार में एनडीए का उप नेता चुना गया है। जबकि रेणु देवी भाजपा विधायक दल की नेता होंगी।
आम तौर पर राज्य में एनडीए का उप नेता ही डिप्टी सीएम पद का दावेदार होता है। नीतीश भले ही सुशील मोदी को ही दोबारा डिप्टी सीएम बनाना चाहते हैं, लेकिन भाजपा सुशील मोदी को राज्य सभा मेंबर बनाकर केंद्र में मंत्री पद देना चाहती है। इस कारण डिप्टी सीएम पद के लिए तार किशोर का नाम सबसे आगे चल रहा है।
सोमवार को नीतीश के साथ भाजपा से तार किशोर, डॉ. प्रेम कुमार, नंद किशोर यादव, मंगल पांडेय व राणा रंधीर सिंह और जदयू से श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, विजेंद्र यादव व संजय झा शपथ लेंगे।