लुधियाना (राजकुमार साथी)। माधोपुरी के एक निजी स्कूल में चार सहपाठियों ने छात्र को खेलने के बहाने तीसरी मंजिल पर ले जाकर उसके साथ गंदा काम किया। पुलिस ने चारों के खिलाफ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने व बाल यौन शोषण की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है। थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस को 12 साल के बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा माधोपुरी क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ता है। छह सितंबर की शाम उसके चार सहपाठी उसे साथ खेलने का बहाना बनाकर स्कूल में ले गए। वे उसे तीसरी मंजिल पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। जब बच्चे ने विरोध किया तो चारो सहपाठियों ने बारी-बारी अपना प्राइवेट पार्ट उसके मुंह में डाल दिया। चारो ने उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वे उसे मार देंगे। उस घटना के बाद से ही उनका बेटा गुमसुम रहने लगा। बार-बार पूछने पर भी वह कुछ बताने की बजाय सहम जाता था। आखिर बेटे ने 14 अक्टूबर को उन्हें रोते हुए सारी बात बताई। जांच अधिकारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 377 व 6 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।