नारियल पर उलझे मौजूदा सीएम, पूर्व सीएम
भोपाल। धार्मिक गतिविधियों व पूजा पद्धति में इस्तेमाल होने वाले नारियल पर मध्य प्रदेश के मौजूद सीएम और पूर्व सीएम आमने–सामने आ गए हैं। इसे लेकर दोनों के बीच आरोप–प्रत्यारोप का सिलसिला भी चल रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नारियल वाले बयान पर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं जेब में नारियल लेकर घूम रहा हूं, कोई शैंपेन की बोतल थोड़ी न लेकर घूम रहा हूं। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि नारियल हमारा संस्कार है। पवित्रता का प्रतीक है। हर शुभ कार्य में उपयोग में लाया जाता है। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक चुनावी सभा में कहा था कि सीएम शिवराज अपने साथ नारियल लेकर चलते हैं और जहां मौका मिलता है वहां इसे फोडक़र नई घोषणा कर देते हैं।