नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़, अज्ञात लोगों पर पर्चा दर्ज
जंडियाला गुरू (सुरेंद्र कुमार)। थाना जंडियाला गुरू के तहत पड़ते गांव थारड़ में कुछ लोगों ने एक नाबालिग लडक़ी से अश्लील छेड़छाड़ की। किसी तरह लडक़ी उनके चंगुल से बचकर घर पहुंची और परिजनों को सारी बात बताई। परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो चुके थे। परिजन तुरंत थाने पहुंचे और अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दी। थाना प्रभारी सब–इंस्पेक्टर हरचंद सिंह ने बताया कि लडक़ी के परिवार की ओर से शिकायत दी गई है।
शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 354-डी और 10 पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने दावा किया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।