नाबालिग नातिन से नाना ने किया रेप, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा
गुरदासपुर। छह साल की उम्र से ननिहाल में रह रही 16 वर्षीय नातिन को उसके नाना ने ही हवस का शिकार बना डाला। जब वह गर्भवती हो गई तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी नाना के खिलाफ रेप, पॉस्को एक्ट व धमकियां देकर रेप करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना तिब्बड़ी कैंट प्रभारी कुलवंत सिंह मान ने बताया कि मां के बीमार रहने और पिता के दिव्यांग होने के कारण पीडि़त लडक़ी छह साल की उम्र से ही ननिहाल में रह रही थी। उसके शरीर की बनावट देखकर गांव के लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लडक़ी का मेडिकल कराया तो वह सात माह की गर्भवती निकली। लडक़ी ने आरोप लगाया कि उसका 65 वर्षीय नाना पिछले एक साल से उसके साथ रेप कर रहा था। मामला सामने आने के बाद से लडक़ी मानसिक दवाब में है और काफी सहमी हुई है। आरोपी नाना ने लडक़ी की मजबूरी का फायदा उठाते हुए यह दुष्कृत्य किया। घटना की जांच कर रही इंस्पेक्टर सीमा ने बताया कि पीडि़ता का मेडिकल अमृतसर में भी कराया जाएगा। पुलिस लडक़ी को नारी निकेतन भेजने की तैयारी भी कर रही है।