नाबालिग को महंगा पड़ा सिपाही से इश्क लड़ाना, हुई गैंगरेप का शिकार

Share and Enjoy !

Shares

नाबालिग को महंगा पड़ा सिपाही से इश्क लड़ाना, हुई गैंगरेप का शिकार

अमृतसर (सुरेंद्र कुमार) जिले के एक गांव की नाबालिग लडक़ी को सोशल मीडिया पर राजस्थान निवासी सीआरपीएफ के सिपाही से इश्क लड़ाना महंगा पड़ गया। सिपाही ने उसे अपने पास बुलाया और दोस्तों संग मिलकर उसका गैंगरेप किया। पुलिस ने पीडि़ता के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में लडक़ी ने पुलिस को बताया उसने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बना रखा है। लगभग तीन महीने पहले भवानी प्रताप सिंह ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, जो उसने स्वीकार कर ली थी। फिर दोनों में बातें होने लगीं और देखतेदेखते दोनों में प्यार हो गया। भवानी ने उसे बताया कि वह राजस्थान में सीआरपीएफ में बतौर कांस्टेबल ड्यूटी कर रहा है। भवानी ने उसे शादी का झांसा दिया और 5 अक्तूबर को वह उससे मिलने अमृतसर गया। वहां से वह उसे बस द्वारा दिल्ली और राजस्थान ले गया।

वहां उसने अलगअलग होटलों में उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि कांस्टेबल भवानी ने अपने दोस्त सुनील कुमार, गौरव कुमार, सुरिंदर और रविंदर से भी उसका गैंगरेप करवाया। घटना के बाद वह किसी तरह वहां से बचकर भाग निकली और परिवार के पास पहुंच गई। घटना के बाद राजस्थान के गेगल थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में आरोपियों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज करके अमृतसर के लोपोके थाना में भिजवा दी। लोपोके थाने की पुलिस ने पीडि़ता के बयान पर भवानी प्रताप सिंह, गौरव कुमार, सुनील कुमार, सुरिंदर सिंह, नीतू, उषा उर्फ चीना और रविंदर सिंह को नामजद किया गया है। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर स्नेहलता के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *