नवां पिंड सुसाइड केस : आरोपी बर्खास्त एसआई संदीप कौर को जेल भेजा
कोर्ट ने 12 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा, गुरदासपुर जेल में रहेगी
अमृतसर (सुरेंद्र कुमार)। थाना जंडियाला गुरू के तहत पड़ते गांव नवां पिंड निवासी ज्वेलर विक्रमजीत सिंह व उसकी पत्नी सुखबीर कौर को सुसाइड के लिए मजबूर करने वाली बर्खास्त सब–इंस्पेक्टर संदीप कौर को कोर्ट ने 14 दिन के लिए 12 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने उसे गुरदासपुर जेल में भिजवा दिया है।
बताते चलें कि नवांपिंड निवासी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की और उसकी पत्नी सुखबीर कौर को सुसाइड के लिए मजबूर करने वाली महिला सब-इंस्पेक्टर को गुरदासपुर के हरगोबिंदपुर से गिरफ्तार किया गया था। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना मोहकमपुरा की पुलिस भी संदीप कौर को रिमांड पर लेने के लिए पहुंची थी, मगर अदालत से उसे प्रोडक्शन वारंट पर गुरदासपुर जेल से लाने के लिए कह दिया। अब पुलिस उसे गुरदासपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी।