दुगरी अर्बन अस्टेट के लोगों ने लिया मनजीत कौर सेवक को जिताने का संकल्प
लुधियाना, (दीपक साथी)। नगर निगम चुनावों को लेकर उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार के लिए दिन-रात एक कर दिया है। वार्ड नंबर 49 में पड़ते शहर के पॉश इलाके में शामिल दुगरी अर्बन अस्टेट इलाके में लोगों का रुझान आजाद प्रत्याशी मनजीत कौर सेवक की तरफ हो रहा है। इसी कारण सेवक परिवार की ओर से की जाने वाली हर मीटिंग में सैकड़ों लोग शामिल हो रहे हैं। सबसे अहम बात यह है कि इन मीटिंगों के लिए इलाके के लोग स्वयं सेवक परिवार को बुला रहे हैं। जिसका सारा इंतजाम भी इलाके के लोगों की ओर से ही किया जाता है। अर्बन अस्टेट फेस-१ व फेस-२ में हुई दर्जनों मीटिंगों में लोगों ने हाथ खड़े करके व विजयी संकेत बनाकर मनजीत कौर सेवक के हक में वोट डालने का संकल्प लिया। लोगों का कहना है कि मनजीत कौर सेवक का बेटा जतिंदर सिंह सेवक कई सालों से लोगों के हर छोटे व बड़े काम करवाता आ रहा है। अब हमारी बारी है।
इलाके के लोग एक-एक वोट मनजीत कौर सेवक को डालकर सेवक परिवार की ओर से इलाके के लोगों की सेवा के लिए शुक्रिया अदा करेंगे। इस मौके पर जतिंदर सेवक ने कहा कि चुनाव के संबंध में होने वाली मीटिंगों में उन्हें यह एहसास ही नहीं होता कि वह घर से बाहर कहीं मीटिंग कर रहे हैं। क्योंकि जिस भी लेन या इलाके में मीटिंग करवाई जाती है, उन्हें वहां घर जैसा ही एहसास होता है तथा सारे लोग उन्हें अपने परिवारिक सदस्य ही लगते हैं।
लोग खुद फोन करके उन्हें मीटिंग के लिए बुला रहे हैं। लोगों की ओर से दिए जा रहे इस प्यार व सम्मान का शुक्रिया वे २१ दिसंबर को जीत हासिल करने के बाद विकास कार्य करवाकर करेंगे।