नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर और दो सेनेटरी इंस्पेक्टर सस्पेंड
लुधियाना (राजकुमार साथी)। नगर निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने हेल्थ शाखा से जुड़े चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जगतार सिंह और सेनेटरी इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह व इंद्रजीत बावा को अनुशासनहीनता व निगम को वित्तीय नुकसान पहुंचाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए लोकल बॉडीज विभाग के डायरेक्टर को भी लिखित सिफारिश भेजी गई है। इसके साथ ही ड्राइवर के तौर पर काम कर रहे सफाई सेवक कुलवंत सिंह को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।
नगर निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने आते ही अफसरों को दो टूक कह दिया था कि अनुशासनहीनता और वित्तीय गड़बड़ी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। न ही काम में किसी तरह की लापरवाही को नजरअंदाज किया जाएगा। इसके बावजूद कुछ अफसरों व कर्मचारियों के खिलाफ शिकायतें मिल रहीं थीं। नगर निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल को शिकायत मिली थी कि चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जगतार सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह व इन्द्रजीत बावा ने अनुशासनहीनता दिखाते हुए नगर निगम को वित्तीय नुकसान पहुंचाया है।
निगम कमिश्नर ने ज्वाइंट कमिश्नर स्वाति टिवाणा से इसकी जांच कराई। जांच रिपोर्ट में शिकायत सही पाए जाने के बाद तीनों को सस्पेंड कर दिया गया। निगम कमिश्नर हिदायत भी दी कि यदि भविष्य में किसी भी कर्मचारी या अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिली तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।