धूमधाम से मनेगा श्री गुरू नानक देव जी का 551वां प्रकाशोत्सव
सुल्तानपुर लोधी। दुनिया को पाखंडवाद से निकालकर सच्चे नाम का जाप करने का संदेश देने और सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाशोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए शहर पूरी तरह तैयार है। संगत का स्वागत करने के लिए गुरू की नगरी पलकें बिछाए खड़ी है। हालांकि कोरोना व किसान आंदोलन के कारण यहां आने वाली संगत काफी कम रहने की संभावना है, लेकिन स्थानीय लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। रविवार सुबह 11 बजे गुरुद्वारा संत घाट से नगर कीर्तन शुरू होगा। शाम पांच बजे धार्मिक दीवान शुरू होंगे जो एक दिसंबर तक चलेंगे। सोमवार दोपहर 12 बजे अमृत संचार होगा। शाम सात बजे दीपमाला व आतिशबाजी होगी। रात डेढ़ बजे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले जाएंगे। पंजाब सरकार की तरफ से अलग से तैयार करवाए गए पंडाल में श्री अखंड पाठ साहिब का पाठ आरंभ हो गया, जिसके संपूर्ण होने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पहुंचेंगे। मुख्य समारोह गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में हो रहा है।
गुरुद्वारा श्री हट्ट साहिब, श्री संत घाट साहिब, अंतर यामता साहिब, बेबे नानक गुरुद्वारा, कोठली साहिब, सेहरा साहिब व गुरु का बाग में भी कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। आइके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी कपूरथला के बोर्ड आफ गवर्नर्स (बीओजी) ने यूनिवर्सिटी में श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर एक स्टडी चेयर की स्थापना के सरकार के फैसले पर मोहर लगा दी। नवंबर 2019 में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्टडी चेयर स्थापित करने की घोषणा की थी। एक साल बाद बीओजी ने मंजूरी दे दी। रजिस्ट्रार संदीप कुमार काजल ने कहा कि धार्मिक अध्ययन, सिख धर्म, पंजाबी भाषा और साहित्य जैसे विषयों में डाक्टरेट की डिग्री हासिल एक प्रतिष्ठित विद्वान की इस चेयर के प्रोफेसर के तौर पर नियुक्ति की जाएगी।