धरने में शामिल किसान को हुआ हार्ट अटैक
संगरूर। खेती कानूनों के विरोध में रेल ट्रैक पर चल रहे किसानों के धरने में शामिल एक किसान की दिल का दौरा पड़ऩे से मौत हो गई। मृतक की पहचान जिले के गांव भुल्लरहेड़ी के 65 वर्षीय लाभ सिंह के रूप में हुई है।
लाभ सिंह एफसीआई में ठेके प्रथा के तहत चौकीदार के रूप में काम करता था और भारतीय किसान यूनियन के राजेवाल ग्रुप से जुड़ा हुआ था। एफसीआई की ड्यूटी खत्म करके वह रोज रात को संगरूर रेलवे स्टेशन पर चल रहे धरने में शामिल होता था। किरती किसान यूनियन के यूथ विंग के प्रांतीय कन्वीनर भूपेंद्र लौंगोवाल ने बताया कि लाभ सिंह बुधवार रात को धरने पर आया। देर रात खाना वगैरह खाकर सो गया, लेकिन वीरवार की सुबह वह नहीं जागा तो उसे उठाने की कोशिश की गई, मगर उसकी शरीर में किसी तरह की हलचल नहीं हुई। आशंका है कि सोते समय दिल का दौरा पडऩे से उसकी मौत हो गई। लाभ सिंह के परिवार के पास सिर्फ 3 एकड़ जमीन है और उस पर 3 लाख रुपए से ज्यादा का कर्ज भी था। इसी के चलते वह अक्सर तनाव में रहता था।