धमकी देने पर भाजपाइयों एसएसपी को दी बिट्टू के खिलाफ शिकायत
जगरांव। पंजाब भाजपा के प्रधान अश्वनी शर्मा पर हुए हमले की जिम्मेदारी लेने और भविष्य में भाजपाइयों पर इसी तरह के हमले होने का बयान देने पर भाजपा जगरांव के प्रधान गौरव खुल्लर ने एसएसपी को शिकायत दी है। एसएसपी चरनजीत सिंह सोहल को दी शिकायत में खुल्लर ने बताया कि ऐसा बयान देकर सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने सीधे तौर पर भाजपा नेताओं को हमले की धमकी दी है। इससे सूबे की शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है। इस कारण बिट्टू के खिलाफ शांति भंग करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। इस मौके भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दविंदरजीत सिंह सिद्धू, जगदीश ओहरी, विवेक भारद्वाज, अमित सिंघल, हनी गोयल, अंकुश धीर, अभिषेक गर्ग व इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे।