फेसबुक मैसेंजर पर आई पाकिस्तान से कॉल, सीपी को दी शिकायत
लुधियाना (राजकुमार साथी)। कांग्रेसी नेता राजीव राजा ने जान से मारने की धमकियों से परेशान होकर परिवार सहित शहर छोड़ दिया है। उसे फेसबुक मैसेंजर पर पाकिस्तान से वीडियो कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी देते हुए एके 47 रायफल तक दिखाई गई। धमकी से दहशत में आए राजीव राजा ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत देने के बाद परिवार सहित शहर छोडऩे का ऐलान कर दिया। राजीव राजा ने कहा कि उन्हें पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इसकी शिकायत पुलिस को देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसी कारण वह शहर को छोडऩे के लिए मजबूर हुए हैं। उन्हें पाकिस्तान के अहमद अली नाम से बनी फेसबुक आईडी केमैसेंजर से वीडियो कॉल करके एके 47 रायफल दिखाते हुए कहा गया कि उसे और सांसद रवनीत बिट्टू को भी मार दिया जाएगा। जिस तरह अमृतसर में सुधीर सूरी की हत्या और मोहाली में बम से हमला किया गया है, उसी तरह उस पर भी बम से हमला किया जाएगा। सीआईएसएफ की सुरक्षा भी उनके किसी काम नहीं आएगी। राजीव ने बताया कि उसके पिता पहले ही विदेश में रहते हैं, अब वह भी परिवार समेत पंजाब को छोडक़र जा रहा है। सीपी डॉ. कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि उनके पास राजीव राजा की शिकायत आई है। साइबर सेल इसकी जांच कर रहा है। उनकी सुरक्षा को यकीनी बनाया जाएगा।