दो अक्टूबर को पटियाला आएंगे केजरीवाल और मान, होगी सेहतमंद पंजाब मुहिम की शुरूआत

Share and Enjoy !

Shares

केजरीवाल व भगवंत मान पटियाला के माता कौशल्या अस्पताल में करेंगे आईसीयू और निकू का उद्घाटन

पटियाला (अमर ज्वाला ब्यूरो)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 2 अक्टूबर को माता कौशल्य अस्पताल में आईसीयू व एनआईसीयू (निकू) का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे यहां सेहतमंद पंजाब मुहिम की शुरूआत करेंगे। शनिवार को राज्य के सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार अब तक पंजाब मं 664 आम आदमी क्लिनिक खोल चुकी है। जिनमें अब तक 58 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज हो चुका है। इन क्लिनिकों के खुलने से बीमारियों का समय रहते पता चल रहा है। जिससे समय पर इलाज देकर कीमती जानें बचाई जा रही हैं। सरकार का अगला टार्गेट माध्यमिक सेहत देखभाल को मजबूत करना है। इसके लिए 550 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है, जो जिला, सब-डिवीजनल और सीएचसी पर खर्च किया जाएगा। इन अस्पतालों में इमरजेंसी ब्लॉक, सीटी स्कैन, एमआरआई, वेंटिलेटर व कार्डियक मॉनिटरों से सुसज्जित बेड उपलब्ध होंगे। पहले चरण में 19 जिला अस्पतालों, 6 सब-डिवीजनल अस्पतालों और 40 सीएचसी को अपग्रेड किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ विधायक व आम आदमी पार्टी पंजाब के कार्यकारी प्रधान प्रिंसिपल बुधराम, विधायक अजीत पाल सिंह कोहली, चेयरमैन गुरदेव सिंह लखणा, चेयरमैन सनी आहलूवालिया व चेयरमैन जगरूप सिंह सेखवां भी मौजूद रहे।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *