लुधियाना (राजकुमार साथी)। थाना साहनेवाल के तहत पड़ते ढंढारी इलाके में युवक अपनी दोस्त को घुमाने के बहाने पार्क में ले गया और उससे रेप की कोशिश की। परिजन जब लडक़ी को ढूंढते हुए वहां पहुंचे तो आरोपी भाग खड़ा हुआ। थाना साहनेवाल की पुलिस ने आरोपी बूटा सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में बच्ची की मां ने बताया कि 28 अगस्त को उनकी बेटी घर पर अकेली थी। जब वह 8 बजे घर लौटी तो घर से बेटी गायब थी। वह उसे तलाश करने निकली तो पार्क में मिली। जबकि आरोपी उन्हें देखते ही भाग खड़ा हुआ। बेटी ने बताया कि बूटा सिंह ने एक महीना पहले भी उससे जबरन रेप किया था और आज भी वह रेप की कोशिश कर रहा था। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।