लुधियाना (राजकुमार साथी)। पुलिस ने देह व्यापारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन होटलों पर रेड करके 13 लड़कियां व चार एजेंटों को गिरफ्तार किया है। बस अड्डे के पास मौजूद तीन होटलों पार्क ब्लू, होटल रीगल क्लासिक व होटल पाम में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। एडीसीपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। रेड के दौरान ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर सौम्या मिश्रा भी मौजूद रहीं।
रेड के दौरान नई दिल्ली के सरोजनी नगर की अफसाना, अनुपमा, दुगरी की पुष्पा, मोगा की सांडिया, आलिया गुरम, बसंत नगर की गगनदीप कौर, संगरूर की गगनदीप उर्फ गगन, ताजपुर रोड की शहंसानी, वीरपाल कौर, पटियाला की जसवीर कौर, फरीदकोट की जसप्रीत कौर व मोगा की जसप्रीत कौर को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही मलेरकोटला का हरदीप सिंह, टिब्बा रोड क स्टार सिटी कॉलोनी का अशोक कुमार, गांव इस्सोवाल का इंद्रजीत सिंह, यूपी का अमित कुमार व रीगल क्लासिक के राहुल को भी कस्टडी में लिया गया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए एजेंट व्हाट्सअप के जरिए ग्राहकों को लड़कियों की फोटो भेजते थे। लड़कियों की उम्र के हिसाब से ही रेट तय किए जाते थे। शादीशुदा महिला के एवज में एक हजार रुपए और कुंवारी युवतियों के लिए 1500 से दो हजार रुपए तक वसूले जाते थे। पकड़ी गई तीन लड़कियां एड्स से ग्रस्त बताई जा र ही हैं। दरअसल, आसपास के लोग इन होटलों में हो रहे जिस्मफरोशी के धंधे को लेकर परेशान थे और उनकी शिकायतों के आधार पर ही पुलिस ने यह कार्रवाई की है।