लुधियाना (दीपक साथी)। वार्ड नंबर 49 से लैटर बाक्स के निशान पर आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही मनजीत कौर सेवक के समर्थन में दुग्गरी अर्बन अस्टेट फेस-1 में हुई मीटिंग में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और सभी ने एकजुट होकर सेवक परिवार को जिताने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर लोहा कारोबारी पवन ढंड व अनु ढंड ने कहा कि सेवक परिवार लंबे समय से बिना किसी स्वार्थ के और किसी पद पर रहे बिना ही वार्ड के लोगों की सेवा करता आ रहा है। अब लोगों का कर्तव्य है कि मनजीत कौर सेवक को जिताकर पार्षद बनाएं।