कई दिन से डिप्रेशन में बताया जा रहा था हवलदार बलजिंदर सिंह
लुधियाना (राजकुमार साथी)। कई दिनों से मानसिक तनाव से जूझ रहे 40 वर्षीय हेड कांस्टेबल बलजिंदर सिंह ने दुगरी थाने के अंदर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
समराला का रहने वाला और अपने मां-बाप का इकलौता बेटा बलजिंदर माता-पिता के देहांत के बाद से लगातार डिप्रेशन में चला आ रहा था। सोमवार की दोपहर वह आराम करने के लिए कमरे में गया और वहीं पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी मधुबाला के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। परिवार वालों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।