दिवाली पर घुटने लगा दिल्लीवासियों का दम, विजिविलिटी 10 मीटर से भी कम
दिल्ली। दिवाली पर फैले प्रदूषण के कारण दिल्ली वालों का दम घुटने लगा है। घने स्मॉग के कारण 10 मीटर की दूरी पर भी दिखाई देना मुश्किल हो गया है। पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में पराली जलाने पर रोक होने और दिल्ली–एनसीआर में पटाखों पर रोक होने के बावजूद ऐसे हालात बने हुए हैं। शनिवार को यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 339 दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे के अंदर इसमें बढ़ौत्तरी देखी गई है। पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के अफसरों का कहना है कि केवल पराली जलाने के कारण दिल्ली का प्रदूषण 32 फीसदी बढ़ा है। हवा की गति धीमी होने से प्रदूषण की स्थिति और बुरी हो गई है। अफसरों के मुताबिक, रविवार और सोमवार को राजधानी में प्रदूषण की स्थिति ज्यादा खतरनाक हो सकती है।
प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए ट्रैफिक सिगनल पर गाड़ी का इंजन बंद करने का अभियान शुरू किया गया है, कंस्ट्रक्शन के काम पर रोक लगा दी गई है, पटाखे चलाने पर पाबंदी लगाई गई है, समय–समय पर शहर में लगे पेड़–पौधों पर पानी का छिडक़ाव करने को कहा गया है, दिल्ली–एनसीआर में पराली और कूड़ा जलाने पर रोक लगाई गई है।