दिल लगाया नर्स से, शादी की दूसरी से, हिरासत में पीसीएस अधिकारी
प्रेमिका रही नर्स ने पीसीएस अफसर पर दर्ज कराया रेप का केस
सहारनपुर (एसएम दानिश)। विख्यात पंजाबी सिंगर गुरदास मान के गीत “आवें साडे नाल ते जावें किसे होर नाल वल्ले हो चालाक सज्जणा” की तर्ज पर लखनऊ में तैनात पीसीएस अफसर ने प्रेमिका नर्स को छोड़ किसी दूसरी युवती से शादी रचा ली। इसका पता चलते ही प्रेमिका उसके घर जा पहुंची और हंगामा करते हुए अपने प्रेमी पर रेप का केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद पीसीएस अफसर अनुराग रंजन को हिरासत में ले लिया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक औरंगाबाद के निजी अस्पताल में बतौर स्टाफ नर्स तैनात मूलरूप से बलिया की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह और अनुराग रंजन तीन साल पहले एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने के दौरान मिले थे।
दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर उनमें अफेयर शुरू हो गया। अनुराग उससे शादी का वादा करके लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब भी वह शादी के लिए कहती तो अनुराग कहता कि उसने 2008 में पीसीएस परीक्षा पास की है और नियुक्ति होने के बाद वह उससे शादी कर लेगा। अनुराग की जिला सूचना अधिकारी के तौर पर नियुक्ति तो हो गई, मगर उसे कोई जिला अलाट नहीं हुआ था। युवती ने पुलिस को बताया कि 12 दिसंबर को उसे जानकारी मिली कि अनुराग ने किसी दूसरी लडक़ी से शादी कर ली है। वह 13 दिसंबर को अपनी दुल्हन को लेकर लखनऊ के आशियाना इलाके के रुचिखंड-2 में स्थित अपने घर पहुंचा था। इसी बीच उसकी प्रेमिका रही बलिया निवासी नर्स भी वहां पहुंच गई और उसने अनुराग पर वादा खिलाफी करने और उससे रेप करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
करीब 24 घंटे तक चले इस हंगामे के बाद पुलिस ने पीसीएस अफसर अनुराग रंजन के खिलाफ केस दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया। आशियाना थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया कि रुचिखंड-2 निवासी अनुराग रंजन का चयन 2018 बैच में पीसीएस अफसर के तौर पर हुआ था। लेकिन फिलहाल उसे किसी जिले का कार्यभार नहीं मिला था। केस दर्ज करके उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।