दिल के मरीज गरीब बच्चों की मुफ्त सर्जरी करेगा गुरूग्राम का आर्टेमिस अस्पताल

Share and Enjoy !

Shares

फ्री कार्डियक ओपीडी के अलावा ओंकोलॉजी व ट्रांसप्लांट ओपीडी भी खुलेगी, गुरुग्राम के आर्टेमिस अस्पताल की पहल से दीप अस्पताल में मुफ्त होगी गरीब बच्चों के दिल की जांच

लुधियाना (राजकुमार साथी)।  दिल की बीमारियों से जूझ रहे और आर्थिक तंगी के कारण इलाज नहीं करा पा रहे बच्चों के लिए गुरूग्राम का आर्टेनिस अस्पताल वरदान बनकर सामने आया है। अस्पताल की ओर से शहर के मॉडल टाऊन इलाके में स्थित दीप अस्पताल में फ्री ओपीडी शुरू की जा रही है। इसके साथ ही आर्टेनिस हेल्थ एंड साइंस फाउंडेशन गरीब बच्चों की मुफ्त हार्ट सर्जरी भी कराएगा। रविवार को शहर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अस्पताल के पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जन डॉ. असीम आर. श्रीवास्तव और पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. निधि रावल ने यह घोषणा की। इससे पहले बच्चों के लिए फ्री कार्डियक चेकअप कैंप भी लगाया गया। उन्होंने बताया कि इलाज के लगातार महंगा होने के कारण गरीब परिवार दिल की बीमारियों से जूझ रहे अपने बच्चों की जान बचाने के लिए उनका सही इलाज नहीं करा पा रहे हैं। इसी कारण आर्टेमिस हेल्थ एंड साइंस फाउंडेशन ने उन गरीब बच्चों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिन्हें कार्डियक इलाज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे गरीब बच्चों को विश्व स्तरीय इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से माडल टाऊन क्षेत्र के दीप अस्पताल में फ्री ओपीडी की शुरूआत की जा रही है। इसके साथ ही फाउंडेशन के सहयोग से गरीब बच्चों की जरूरत के मुताबिक कार्डियक सर्जरी भी मुफ्त की जाएगी। डॉ. श्रीवास्वत ने कहा कि हम मानते हैं कि हर बच्चे को आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना अच्छी क्वालिटी की मेडिकल सुविधा लेने का अधिकार है। इसी कारण हम उन बच्चों के लिए मुफ्त बाल चिकित्सा कार्डियक केयर ओपीडी व सर्जरी का कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं, जिन्हें वित्तीय हालत कमजोर होने के कारण सही इलाज नहीं मिल पा रहा। डॉ. निधि रावल ने कहा कि पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट के तौर पर हमारा उद्देश्य दिल के मरीज बच्चों को सबसे अच्छी क्वालिटी की देखभाल प्रदान करना है। इसके साथ ही भविष्य में दिल को स्वस्थ रखने के उपायों के बारे में लोगों को जागरूक करना भी हमारा मकसद है। उन्होंने बताया कि वह बेस्ट टेक्नीक और अच्छे दृष्टिकोण के साथ हर उम्र के बच्चों की जन्मजात व दिल से जुड़ी कमियों को ठीक करने में सक्षम हैं। इन कमियों का समय रहते इलाज होना जरूरी है। डॉ. श्रीवास्तव व डॉ. निधि ने बताया कि इस फ्री ओपीडी कार्यक्रम के अलावा वे लुधियाना में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ कई योजनाएं शुरू कर रहे हैं। ताकि इस शहर के लोगों का भविष्य स्वस्थ बन सके। आर्टेनिस जल्दी ही लुधियाना में कार्डियोलॉजी, ऑंकोलॉजी और ट्रांसप्लांट ओपीडी जैसी सुविधाएं भी शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है। गुरुग्राम में 2007 में 9 एकड़ जमीन पर 600 बेडेड आर्टेमिस अस्पताल स्थापित किया गया था, जो क्षेत्र का पहला जेसीआई और एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पताल है। जहां विभिन्न बीमारियों के माहिर डॉक्टर व ट्रेंड स्टाफ मरीजों को विश्व स्तरीय मेडिकल सुविधाएं प्रदान करता है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *