बठिंडा (अमर ज्वाला ब्यूरो)। दोस्त बनकर उससे बात करने वाली लडक़ी ने शादी से दस दिन पहले उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिसके चलते युवक ने सल्फास निगलकर सुसाइड कर लिया। गांव मंडी निवासी परगट सिंह ने बताया कि उसके बेटे इकबाल सिंह की तपा मंडी बरनाला की रहने वाली जशनदीप कौर के साथ के साथ दोस्ती थी। 24 सितंबर को उसके बेटे की शादी थी। लेकिन जशनदीप कौर व उसकी सहेली गुणे कौर उसके बेटे के ब्लैकमेल करते हुए शादी करने पर सबक सिखाने की धमकी दे रही थी। इससे परेशान होकर इकबाल ने 13 सितंबर को सल्फास की गोलियां निगलकर आत्महत्या कर ली। थाना बलियांवाली की पुलिस मामले की जांच कर रही है। एएसआई जसकौर सिंह ने बताया कि आरोपी युवतियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।