दस अप्रैल से काले बिल्ले लगाकर ड्यूटी करेंगे सरकारी ड्राइवर
लुधियाना (राजकुमार साथी)। लंबे समय से लंबित चली आ रही मांगों के चलते पंजाब गवर्नमेंट ड्राइवर व टेक्निकल इंप्लाइज यूनियन ने ऐलान किया है कि सरकारी ड्राइवर 10 अप्रैल से काले बिल्ले लगाकर ड्यूटी करेंगे। यूनियन के महासचिव प्रेमजीत सिंह ने कहा कि छठे वेतन आयोग को लागू करने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, डीए की बकाया किश्तें जारी करने, आऊटसोर्स या ठेके पर काम कर रहे कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने, सभी सरकारी गाड़ियों का बीमा कराने, ठेकेदारी सिस्टम को बंद करके ड्राइवरों की पक्की भर्ती करने और हर महीने लिया जा रहा 200 रुपए का टैक्स बंद करने की मांगों को लेकर यूनियन लंबे समय से संघर्ष कर रही है, मगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही। चेयरमैन कुलवंत सिंह ढिल्लों, सरपरस्त निर्मल सिंह ग्रेवाल, आल इंडिया गवर्नमेंट ड्राइवर फेडरेशन के चेयरमैन हरविंदर सिंह काला व फेडरेशन के सेक्रेटरी अनिल कुमार ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने तुरंत मांगों को पूरा नहीं किया तो कड़ा संघर्ष किया जाएगा।