दशहरे पर फूंके केंद्र सरकार व कार्पोरेट घरानों के पुतले
लुधियाना। खेती बिलों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने दशहरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कार्पोरेट घरानों के मालिकों के पुतले दहन किए। खन्ना, जगराओं, रायकोट व मुल्लंपुर दाखा में मोदी, शाह और कॉपोरेट घरानों के पुतले बनाकर फूंके गए।