दवा लेने जा रहे युवकों से नकदी व मोबाइल लूटा
लुधियाना। दवा लेने जा रहे ढंढारी खुर्द के दो युवकों को घायल कर लुटेरों ने नकदी व मोबाइल लूट लिया। घायल मुकेश ने बताया कि तबीयत खराब होने के कारण वह दवा लेने जा रहे थे। दुर्गा कॉलोनी रोड से प्रेम नगर वाले रास्ते से वह थोड़ा पीछे रह गया। इसी दौरान दो लुटेरों ने उसे अचानक रोका और उसकी जेब से जबरन पैसे निकालने लग गए। विरोध करने पर उन्होंने किसी नुकीली चीज से उसके सिर पर वार कर दिया। वह चिल्लाने लगा तो आगे चल रहा सुनील आवाज पीछे भागा। इसके साथ ही लुटेरों के कुछ और साथी वहां पहुंचे और सुनील को पीटना शुरू कर दिया।
जानकारी मिलने पर सुनील की फैक्ट्री का मैनेजर अनुज सिंह मौके पर पहुंचा और निजी अस्पताल में उनकी पट्टी कराई। अनुज सिंह ने बताया कि जब वह वहां पहुंचे तो हमलावरों में से एक मौके पर ही था। मुकेश और सुनील ने उसे पहचान लिया। थाना फोकल प्वाइंट के एसएचओ मोहम्मद जमील ने बताया कि मजदूरों पर हमला करने वालों की तलाश की जा रही है।