तीस हजार हेल्थ वर्करों को एक हफ्ते में लग जाएगी वैक्सीन
लुधियाना (राजकुमार साथी)। जिले के सरकारी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी इत्यादि में कार्यरत तीस हजार हेल्थ वर्करों को 16 जनवरी से वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। वैक्सीनेशन का काम एक हफ्ते में पूरा करने का टारगेट रखा गया है। इसके लिए सेहत विभाग ने 40 सेशन साइटें फाइनल कर ली हैं। इन साइटों पर 52 टीमें वैक्सीन लगाने के लिए तैनात की गई हैं। पहले चरण में हेल्थ केयर वर्करों को पांच सेशन साइटों पर ही वैक्सीन लगाई जाएगी।
सिविल सर्जन डॉ. सुखजीवन कक्कड़ का कहना है कि डीएमसी अस्पताल, जिला सिविल अस्पताल, खन्ना सिविल अस्पताल, जगराओं सिविल अस्पताल और रायकोट सिविल अस्पताल में 30 हजार हेल्थ केयर वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो सेशन साइटों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। एक हफ्ते में सभी वर्करों को वैक्सीन लग जाएगी। सेशन साइटों पर पुलिस अधिकारी को फ्रस्र्ट वैक्सीनेशन अफसर के तौर पर लगाया जाएगा।