तीस को पंजाब-हरियाणा के टोल फ्री करेंगे किसान

Share and Enjoy !

Shares

तीस को पंजाबहरियाणा के टोल फ्री करेंगे किसान

दिल्ली। नए खेती बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसान 30 दिसंबर को पंजाब व हरियाणा के टोल को फ्री करने के लिए ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। इस ऐलान के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने सिंघु बॉर्डर पहुंच कर किसानों से मुलाकात की।

किसानों ने शुक्रवार से शाहजहांपुर बॉर्डर के निकट हाईवे को पूरी तरह बंद कर दिया था। शनिवार को भी किसान हाईवे पर जमे रहे। हाईवे से गुजरने वालो वाहनों को पुलिस द्वारा कई मार्गों से डायवर्ट किया गया है। वाहनों की अचानक संख्या बढऩे के कारण नारनौल पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। दूसरी ओर किसान संगठनों के पदाधिकारी शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-352 पर गंगायचा स्थित टोल प्लाजा पर पहुंच गए तथा प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कुछ समय के लिए टोल को फ्री भी कराया गया। क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष प्रो. दर्शन पाल ने कहा कि 30 दिसंबर को सिंघू बॉर्डर पर एक ट्रैक्टर मार्च का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। किसानों को कई संस्थाओं का भी समर्थन मिल रहा है। शनिवार को भी प्रदर्शनकारी किसानों ने हरियाणा के सभी टोल प्लाज फ्री कराए और रविवार को भी यह सिलसिला जारी रहेगा।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *