तीन बच्चों की हत्या कर खुद लगाई फांसी
पत्नी की मौत के बाद काफी परेशान चल रहा था तीन बच्चों का बाप
बठिंडा। वीरवार की सुबह बठिंडा के गांव हमीरगढ़ में एक युवक ने अपने तीन बच्चों की हत्या कर खुद फंदे से लटककर जान दे दी। एक महीना पहले पत्नी का निधन होने के बाद से युवक काफी परेशान चल रहा था। 35 साल के बेअंत सिंह रिक्शा चलाकर अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। उसके तीन बच्चे हैं। एक महीना पहले कैंसर के कारण उसकी पत्नी लवप्रीत कौर की मौत हो गई थी। उसी दिन से वह परेशान चल रहा था। उसने 8 पेज के सुसाइड नोट में लिखा कि उसके घर और सारे सामान को बेचकर गुरूद्वारा में दान कर दिया जाए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।