तीन दिन में इंसाफ नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी
पुलिस ने किया टॉर्चर, अधिकारियों को दी शिकायत पर भी कारवाई नहीं हुई
जंडियाला गुरू (सुरेंद्र कुमार)। गांव भंगवां निवासी गुरमुख सिंह व उनकी पत्नी सुखचैन कौर ने तीन दिन के भीतर इंसाफ नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। उनका आरोप है कि पुलिस चौकी गहरी मंडी में उन्हें टॉर्चर किया गया और जब इसकी शिकायत अधिकारियों को दी गई तो, उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की। गुरमुख व सुखचैन ने बताया कि उन्होंने गांव के डिपो होल्डर के खिलाफ गरीबों के गेहूं आबंटन में हुई धांधली के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। जिसके चलते गहरी मंडी चौकी के इंचार्ज एएसआई तजिंदर सिंह ने उसे उठाकर टार्चर किया।
पुलिस के थर्ड्र डिग्री टॉर्चर के कारण वे चल–फिर भी नहीं पा रहे। 9 अक्टूबर को एसएसपी देहाती को शिकायत भी दी गई, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्योंकि एसएसपी ने इसकी जांच डीएसपी जंडियाला को सौंपी थी। उन्होंने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर इंसाफ नहीं मिला तो वे आत्मदाह कर लेंगे। उधर, डीएसपी जंडियाला का कहना है कि उन्होंने जांच रिपोर्ट बनाकर एसएसपी को भेज दी है। आगे की कार्रवाई उन्हीं दे निर्देश पर होनी है।